दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में Hyundai Tucson ने किया कमाल, मिले इतने सेफ्टी स्टार - HYUNDAI TUCSON CRASH TEST

Bharat NCAP ने Hyundai की Tucson एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया है. इस क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Hyundai Tucson
Hyundai Tucson का क्रैश टेस्ट (फोटो - Bharat NCAP)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 30, 2024, 1:20 PM IST

हैदराबाद: भारत न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (BNCAP) देश में कारों की सुरक्षा मुल्यांकन करने वाली संस्ता है, जिसने हाल ही में भारतीय बाजार में बिकने वाली एक और कार का क्रैश टेस्ट किया है और उसके नतीजे जारी किए हैं. कुछ समय पहले ही Bharat NCAP ने Mahindra XUV400, Thar Roxx और XUV 3XO का क्रैश टेस्ट किया था और उसे सार्वजनिक किया था.

अब इसने Hyundai की Tucson एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया है और इसके नतीजे सार्वजनिक किए हैं. Bharat NCAP के अनुसार, Hyundai Tucson एसयूवी ने वयस्क यात्री सुरक्षा के लिए 32 में से 30.84 अंक प्राप्त किए हैं, वहीं इस कार को बाल यात्री सुरक्षा के लिए 49 में से 41 अंक मिले हैं. इसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक के लिए इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेफ्टी रेटिंग Hyundai Tucson के केवल पेट्रोल रेंज पर लागू होती है, जिसमें 2.0-लीटर का इंजन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलता है. यह इस कार के प्लैटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Hyundai Tucson में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, ईएसपी, वीएसएम, डीबीसी, टीपीएमएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर और गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं.

Hyundai Tucson का क्रैश टेस्ट (फोटो - Bharat NCAP)

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फीचर्स कार के सभी वेरिएंट लाइन-अप में उपलब्ध हैं. ऊपर बताए गए 2.0-लीटर पेट्रोल एटी वेरिएंट के अलावा, Hyundai Tucson में 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 4x4 सिस्टम भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details