हैदराबाद: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले यूज़र्स के लिए खुशखबरी आ चुकी है. गरेना ने इस गेम का नया अपडेट रिलीज़ कर दिया है. इस अपडेट का नाम Free Fire MAX OB48 Update है. गरेना ने आज यानी 26 फरवरी को फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट रिलीज़ किया है. यह गेम लेटेस्ट अपडेट्स के साथ गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. आइए हम आपको फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट
Free Fire MAX OB48 Update को आप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर और एपीके फाइल के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका साइज 70MB है. हालांकि, ऐपीके फाइल्स के जरिए अपडेट डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं होता है.अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसके बाद Free Fire Max सर्च करके Update के बटन पर क्लिक करना होगा.
अगर आप आईफोन में फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो उसके लिए आपको अपने आईफोन में एप्पल ऐप स्टोर खोलना होगा. उसके बाद Free Fire Max सर्च करके Update के बटन पर क्लिक करना होगा. फ्री फायर मैक्स में नए अपडेट के साथ बहुत सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. नए अपडेट के साथ गेम में नया कैरेक्टर, नया ज़ोन और कई नए फीचर्स आए हैं.
Free Fire Max OB48 Update के नए फीचर्स
न्यू ज़ोन डैमेज इंडिकेटर: गेम में ज़ोन डैमेस इंडिकेटर नाम का एक नया फीचर आया है, जो खतरे की पहचान करके गेमर्स को बताता है और उसे खुद बचने में मदद करता है.