दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Free Fire Max OB48 Update हुआ रिलीज़, एंड्रॉयड और आईफोन में ऐसे करें डाउनलोड - FREE FIRE MAX OB48 UPDATE

फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट रिलीज़ हो गया है. आइए हम आपको नए अपडेट को डाउनलोड करने का तरीका और नए फीचर्स बताते हैं.

Free Fire Max OB48 Update Release
फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट हुआ रिलीज़ (फोटो - Garena)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 26, 2025, 8:00 PM IST

हैदराबाद: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले यूज़र्स के लिए खुशखबरी आ चुकी है. गरेना ने इस गेम का नया अपडेट रिलीज़ कर दिया है. इस अपडेट का नाम Free Fire MAX OB48 Update है. गरेना ने आज यानी 26 फरवरी को फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट रिलीज़ किया है. यह गेम लेटेस्ट अपडेट्स के साथ गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. आइए हम आपको फ्री फायर मैक्स का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं.

फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट

Free Fire MAX OB48 Update को आप गूगल प्ले स्टोर, एप्पल ऐप स्टोर और एपीके फाइल के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका साइज 70MB है. हालांकि, ऐपीके फाइल्स के जरिए अपडेट डाउनलोड करना सुरक्षित नहीं होता है.अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और उसके बाद Free Fire Max सर्च करके Update के बटन पर क्लिक करना होगा.

अगर आप आईफोन में फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो उसके लिए आपको अपने आईफोन में एप्पल ऐप स्टोर खोलना होगा. उसके बाद Free Fire Max सर्च करके Update के बटन पर क्लिक करना होगा. फ्री फायर मैक्स में नए अपडेट के साथ बहुत सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. नए अपडेट के साथ गेम में नया कैरेक्टर, नया ज़ोन और कई नए फीचर्स आए हैं.

Free Fire Max OB48 Update के नए फीचर्स

न्यू ज़ोन डैमेज इंडिकेटर: गेम में ज़ोन डैमेस इंडिकेटर नाम का एक नया फीचर आया है, जो खतरे की पहचान करके गेमर्स को बताता है और उसे खुद बचने में मदद करता है.

लोन वुल्फ ड्यूल: इसकी मदद से गेमर्स 1v1 ड्यूल्स में अपने साथियों के खिलाफ अपनी स्किल्स की ट्रेनिंग करें. ऐसे में आप लोन वुल्फ आइटम को इक्विप करें “ड्यूल” मोड चुनें और एक मजेदार मुकाबले में भाग लें.

नई रिवाइवल पॉइंट्स: इस नए अपडेट के जरिए गेम में दो नए और अतिरिक्त रिवाइवल पॉइंट्स आए हैं, जिनके जरिए गेमर्स गेम में नई तरीके की रणनीति बना पाएंगे. इनमें से एक रिवाइवल पॉइंट मिल के नीचे और दूसरा क्लॉक टॉवर के नीचे मिलता है.

वीकली गोल्ड लिमिट:गेम में इन-गेम इकोनॉमी को बैलेंस करने के लिए गरेना ने इस नए अपडेट के साथ गेम में 20,000 गोल्ड की वीकली लिमिट तय की गई है. यह लिमिट हर सोमवार को रीसेट हो जाएगी.

नई ग्रेनेड (ट्राम्पोलिन ग्रेनेड): यह नया ट्राम्पोलिन ग्रेनेड गेमर्स को डबल जम्प करने का फीचर प्रदान करेगा. यह ऑटोमैटिकली रिचार्ज होता है और इसका इस्तेमाल किसी ऊंची लोकेशन पर पहुंचने और दुश्मनों से बचने के लिए किया जा सकता है.

नई लॉन्च पैड: गेमर्स ने नए अपडेट के जरिए मिल में एक परमानेंट लॉन्च पैड एड किया है, जो 400-450 मीटर की जंप के साथ मैप को जल्दी और इफेक्टिवली पार करने का मौका देगा.

यह भी पढ़ें:BGMI 3.6 Update हुआ रिलीज़, जानें नए फीचर्स की डिटेल्स और ऐसे करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details