जानिए क्या है और कैसे काम करता है X Community Notes फीचर, एलन मस्क ने भारत में क्यों किया लॉन्च - what is activates community notes - WHAT IS ACTIVATES COMMUNITY NOTES
Elon Musk Activates Community Notes In India : एलन मस्क ने गलत सूचना से निपटने के लिए भारत में एक्स के कम्यूनिटी नोट्स प्रोग्राम फीचर को लॉन्च किया है. जानिए एक्स का यह फीचर कैसे करता है काम.
हैदराबाद: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. तमाम राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. फेक सूचना या खबर से निपटने के लिए एलन मस्क ने भारत में 'कम्युनिटी नोट्स' नाम का फीचर लॉन्च किया है, जो कि फैक्ट चेक ट्वीट्स को देखने के लिए यूज किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि एलन मस्क ने इस फीचर को भारत में क्यों लॉन्च किया है और यह कैसे काम करता है.
एलन मस्क
सबसे पहले बता दें कि चुनावी सीजन में बीजेपी, कांग्रेस, आप हो या शिवसेना या सपा-बसपा समेत अन्य पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर तमाम दलों के समर्थक भी एक्टिव हैं. ऐसे में कोई भी गलत सूचना झट से वायरल हो सकती हैं. इस बीच एलन मस्क ने भारत में फीचर लॉन्च किया है. प्लेटफॉर्म के अनुसार यह पहल यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए फैक्ट चेक ट्वीट्स को एक्टिव रूप से भाग लेने के लिए सशक्त बनाती है.
कम्यूनिटी नोट्स और लोकसभा चुनाव 2024 एक्स के सहयोगी हैंडल ने कम्युनिटी नोट्स के माध्यम से आज गुरुवार को घोषणा की है. एक्स के अनुसार, कम्यूनिटी नोट्स को कई बैकग्राउंड के व्यक्तियों को नोट लेखकों के रूप में लिस्टेड करके गलत सूचना से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है. प्लेटफॉर्म कंटेंट की विश्वसनीयता का आकलन करने के लिए इनपुट पर भरोसा करने के बजाय अलर्ट होने के लिए कहता है. अब जानिए कि यह फीचर कैसे काम करता है और आप कैसे नोट्स में योगदान कर सकते हैं.
ऐसे काम करता है X-कम्यूनिटी नोट्स फीचर
कम्यूनिटी नोट्स में बनने के लिए अपने अकाउंट को एक्स द्वारा उल्लिखित कई पैमानो को पूरा करना होगा.
कम से कम छह महीने के लिए एक्स का मेंबर होना और किसी विश्वसनीय से वेरिफाई फोन नंबर होना शामिल है.
कंट्रीब्यूटर्स को किसी पोस्ट के टॉप पर दाईं ओर मेनू पर क्लिक या टैप करके एक कम्यूनिटी नोट लिखें सिलेक्ट करना होगा.
इसके बाद मल्टी ऑप्शन वाले प्रश्नों के उत्तर देने और प्रासंगिक जानकारी देने के बाद कंट्रीब्यूटर्स पढ़ने और मूल्यांकन करने के लिए कम्यूनिटी नोट्स साइट पर उपलब्ध होगा.
आगे बता दें कि किसी पोस्ट के संभावित रूप से कई लोगों द्वारा भ्रामक होने का दावा करने पर उस पोस्ट को दिखाया जाएगा. इसके ठीक विपरीत किसी पोस्ट के भ्रामक न होने का दावा करने वाले नोट्स को अतिरिक्त जानकारी के रूप में दिखाया जाएगा. बता दें कि यह एक्स फीचर 69 देशों में एक्टिव है.