दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

बिहार के कई जिलों में बंद हुई BSNL की 3G सर्विस! जानें सिम बदलने का तरीका - BSNL 3G SERVICE SHUT DOWN

बीएसएनएल की 3जी सर्विस बिहार के कई जिलों में बंद हो गई है. यूज़र्स को अब अपनी 3जी सिम बदलकर 4G सिम लेनी होगी.

बीएसएनएल की 3जी सर्विस बिहार के कई जिलों में बंद हो गई है.
BSNL 3G Service shut down in Bihar (File Photo)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 4, 2025, 4:16 PM IST

हैदराबाद: BSNL यानी भारतीय संचार निगम लिमिटेड अपने नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रही है. कंपनी अपने 4G नेटवर्क को पूरे देश में फैलाने का काम कर रही है और 5G सर्विस को लॉन्च करने पर भी काम कर रही है.

इसी बीच अब इस टेलीकॉम कंपनी ने कुछ इलाकों से अपनी 3G सर्विस को बंद करना भी शुरू कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल ने बिहार के कुछ जिलों में अपनी 3जी सर्विस को बंद करने का फैसाला लिया है. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

बीएसएनएल की 3जी सर्विस

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया पब्लिकेशन के द्वारा की गई रिपोर्ट अनुसार बीएसएनएल ने बिहार में 3जी सर्विस को बंद करने का काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने पहले फेज़ में मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार और मोतिहारी में 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया है. इसके अलावा बीएसएनएल पटना समेत बिहार के कई अन्य जिलों में भी अपनी 3जी सेवाओं को बंद करेगी.

इन क्षेत्रों में रहने वाले बीएसएनएल यूज़र्स के पास अगर 3जी सिम होगी तो वो सिर्फ कॉलिंग की सुविधा ले पाएंगे, लेकिन उन्हें डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. उसके लिए उन्हें अपने 3जी सिम को बदलकर 4जी सिम लेनी होगी.

यूज़र्स को बदलनी होगी 3G सिम

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल 3जी सिम एंड सर्विस को बंद करने के बारे में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने कहा कि, बिहार के कई जिलों में बीएसएनएल का 4G नेटवर्क पूरी तरह अपडेट हो गया है. इस कारण आधा दर्जन यानी 6 जिलों में बीएसएनएल की 3जी सर्विस को बंद कर दिया गया है और बाकी जिलों में भी 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाएगा.

इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल मोबाइल के सेवा प्रधान महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बीएसएनएल के यूज़र्स से कहा है कि, अगर उनके पास बीएसएनएल की 3G सिम है, तो वो 4G ले लें और इसके लिए उन्हें एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. यूज़र्स को सिर्फ बीएसएनएल सेंटर पर जाकर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और उन्हें नई सिम मिल जाएगी. ख़बरों के मुताबिक बीएसएनएल की नई सिम 5G सपोर्ट फीचर के साथ आएगी. इसका मतलब है कि जब बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क शुरू होगा, तो यूज़र्स को फिर से सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details