हैदराबाद: भारत में अगर आपको कोई सामान सिर्फ 10 मिनट में मंगवाना हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले ब्लिंकइट का ख्याल आएगा. दरअसल, ब्लिंकइट ने भारत में 10 मिनट में सामान या सर्विस डिलीवर करने की शुरुआत की और धीरे-धीरे अपनी इस सर्विस को कई प्रोडक्ट्स के बीच में फैला दिया. अब ब्लिंकइट के सीईओ ने ऐलान किया है कि, अब यूज़र्स ब्लिंकइट के जरिए सिर्फ 10 मिनट में शाओमी के स्मार्टफोन और नोकिया के फीचर फोन भी मंगवा सकेंगे. आइए हम आपको इस नई सर्विस के बारे में डिटेल्स बताते हैं.
10 मिनट में घर पहुंचेगा स्मार्टफोन
ज़ोमेटो के अंडर चलने वाली कंपनी ब्लिंकइट ने आईफोन को 10 मिनट में डिलीवर करने की सर्विस काफी पहले से शुरू की हुई है. अब कंपनी ने एंड्रॉयड और फीचर फोन्स को भी 10 मिनट में ग्राहक तक पहुंचाने की सर्विस की है. ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने 21 जनवरी की शाम को अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट किया और उसमें बताया कि, अब वो सिर्फ 10 मिनट में स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स को भी डिलीवर करेंगे.
उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि, हमने शाओमी और नोकिया के साथ साझेदारी की है ताकि हम दिल्ली एनसीआई, मुंबई और बेंगलुरु में इन कंपनियों के बेस्टसेलिंग रेंज वाले फोन को 10 मिनट में डिलीवर कर पाएं. अलबिंदर ढींडसा ने अपने पोस्ट में आगे कुछ फोन का नाम भी बताया, जिसे उनका प्लेटफॉर्म चुकटी में डिलीवर करेगा. उन्होंने लिखा कि, ब्लिंकइट ऐप पर Redmi 13 5G, Redmi 14C, iPhone 16 और Nokia 105 को उपलब्ध करा दिया गया है. ग्राहक इनमें से कई फोन्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी पा सकते हैं.