हैदराबाद: ऑटो एक्सपो 2025 के आयोजन की तारीख का खुलासा हो गया है. भारत में होने वाले सबसे बड़े ऑटो फेयर को 17 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन के लिए ऑटो प्रदर्शकों की लिस्ट का भी खुलासा हो गया है. ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी, हुंडई, हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां शामिल हो रही हैं, वहीं कुछ कंपनियां इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
इस ऑटो एक्सपो 2025 में जीप, रेनॉल्ट, निसान, रॉयल एनफील्ड और सिट्रोन जैसी कंपनियां शामिल नहीं होने वाली हैं. इस वर्ष का Auto Expo काफी बेहतर होने वाला है, क्योंकि इसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय वाहन निर्माताओं द्वारा अनेक नए उत्पादों का खुलासा किया जाएगा. तो चलिए नजर डालते हैं कि Auto Expo 2025 में कौन सी कंपनियां शामिल होने वाली है.
ऑटो एक्सपो 2025 में शामिल होने वाली कार कंपनियां
BMW India
BYD
Hyundai Motor India
Kia India
Mahindra & Mahindra
Maruti Suzuki
Mercedes-Benz
MG Motor India
Skoda Auto India
Porsche
Tata Motors
Toyota Kirloskar Motor
सामने आई लिस्ट के अनुसार 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में 13 कार निर्माता भाग लेंगे. टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई और स्कोडा जैसी कंपनियों द्वारा सबसे बड़े उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Motors इस ऑटो एक्सपो में बहुप्रतीक्षित Harrier EV के अलावा Sierra EV के लगभग उत्पादन के लिए तैयार मॉडल पेश कर सकती है.
इसके अलावा स्वदेशी कार निर्माता Maruti Suzuki के खेमे में संभवतः इसकी पहली ईवी, Maruti e-Vitara, के अलावा ग्रैंड विटारा फेसलिफ्ट भी नजर आ सकती है, जिसे इस साल के अंत में भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा Skoda Auto अपनी कारों की पूरी लाइनअप पेश करेगी, जिसे वह इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी. इस लाइनअप में ऑक्टेविया आरएस, नई स्कोडा कोडियाक और नई स्कोडा सुपर्ब शामिल हैं.
Auto Expo 2025 में शामिल होने वाली दोपहिया वाहन कंपनियां
Ather Energy
Bajaj Auto Ltd
Hero MotoCorp
Honda Motorcycle & Scooter
Indian Yamaha Motor
Ola Electric
Suzuki Motorcycle India
TVS Motor Company
कई दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी इस साल ऑटो एक्सपो में भाग लेने वाली हैं. इनमें Hero Motocorp भी है, जो EICMA में पेश किए गए कुछ उत्पादों को यहां लॉन्च कर सकती है. इस लिस्ट में Xpulse 210, Xtreme 250 और अपडेटेड Mavrick शामिल हैं. इसके अलावा Honda Motorcycle अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa-e और QC 1 को लॉन्च कर सकती है.