हैदराबाद: एलेक्सा मेरी पसंद का गाना बजा दो, एलेक्सा इस प्रश्न का उत्तर दे दो...वहीं, एलेक्सा की मदद से अब एक लड़की ने खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की उस लड़की 13 साल की बच्ची को नौकरी की पेशकश की, लड़की उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहने वाली है और इस लड़की ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अमेजन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट 'एलेक्सा' का उपयोग करके एक बंदर को डरा दिया.
Alexa की मदद से बंदर भगाने वाली बच्ची से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, दिया ये बड़ा ऑफर - Anand Mahindra offers job to girl
Anand Mahindra offers job to girl : आनंद महिंद्रा ने एलेक्सा की मदद लेकर बंदर भगाने वाली 13 साल की बच्ची से आनंद महिंद्रा इंप्रेस हो गए हैं. अपनी और बहन की जान बचाने वाली लड़की को उन्होंने जॉब ऑफर किया है.
By IANS
Published : Apr 6, 2024, 8:00 PM IST
बंदर को डराने के लड़की ने एलेक्सा को दिया कुत्ते की आवाज निकालने का आदेश
बता दें कि लड़की ने अपनी बहन के कमरे में घुसे बंदर को डराने के लिए एलेक्सा को कुत्ते की तरह भौंकने का निर्देश दिया. बच्ची की रणनीति काम कर गई और लड़की ने सफलतापूर्वक खुद को और अपनी बहन को बंदर के हमले से बचा लिया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारे युग का प्रमुख प्रश्न यह है कि क्या हम प्रौद्योगिकी के गुलाम बनेंगे या स्वामी.