हैदराबाद: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक अनिवार्य नियम बनाया था कि उन्हें अपने यूज़र्स को इंटरनेट डेटा खरीदने के लिए मजबूर किए बिना, सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करने होंगे. 22 जनवरी 2025, बुधवार की सुबह, ईटीवी भारत ने भारती एयरटेल की वेबसाइट पर दो प्रीपेड प्लान्स को स्पॉट किया है, जिसमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स दिए जा रहे थे.
एयरटेल ने ईटीवी भारत को दिया जवाब
एयरटेल की वेबसाइट पर उस लिस्टिंग के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि कंपनी ने ट्राई के नियमों का पालन करने के लिए अपने दो वैल्यू पैक- 509 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया है और उनमें सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे. लिहाजा, ऐसा लग रहा था कि एयरटेल ने टेक्निकली अपने इन दोनों प्लान्स को महंगा कर दिया है, क्योंकि ट्राई के नियमों को मानने के लिए उन्होंने मौजूदा प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया.
हालांकि, इसके बारे में स्पष्ट और सटीक जानकारी पाने के लिए ईटीवी भारत ने एयरटेल से संपर्क किया. कंपनी ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच था, जिसके कारण वेबसाइट पर प्लान्स विज़िबल हो रहे थे. अब उन्हें वेबसाइट से हटा दिया गया है." आइए हम आपको बताते हैं कि टेक्निकल ग्लिच के कारण एयरटेल की वेबसाइट में 509 और 1999 रुपये वाले में क्या-क्या बदलाव और बेनिफिट्स दिख रहे थे.
509 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel ने अपने 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है, जिसके अंतर्गत अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि कंपनी द्वारा इस प्लान की वैधता 84 दिनों की रखी गई है.