दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2025 Kia Seltos, बेस वेरिएंट में ही मिलेगी फीचर्स की भरमार - 2025 KIA SELTOS LAUNCHED

Kia India ने 2025 Kia Seltos को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है.

2025 Kia Seltos
2025 Kia Seltos नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च (फोटो - Kia India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 21, 2025, 5:26 PM IST

हैदराबाद: Kia India ने अपनी लोकप्रिय SUV में से एक Kia Seltos का MY25 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को कई नए फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है. 2025 Kia Seltos को कंपनी ने 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है. इस अपडेट का उद्देश्य भारत के सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री को बढ़ाना है.

2025 Kia Seltos की लॉन्च
बता दें कि Kia India ने Kia Seltos के साथ ही भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत की थी. मौजूदा समय में यह कार अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है. जहां कंपनी अगली जनरेशन Kia Seltos का परीक्षण कर रही है, वहीं अब कंपनी ने मौजूदा जनरेशन की Kia Seltos को संशोधित उपकरण और अतिरिक्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. इसे कुल 8 नए ट्रिम्स के साथ पेश किया गया है.

2025 Kia Seltos का डैशबोर्ड (फोटो - Kia India)

हालांकि जहां Kia Seltos के कुछ प्रमुख प्रतिद्वंद्वी 10 लाख रुपये की बेस कीमत के साथ बेचे जा रहे हैं, वहीं अपडेट किए गए 2025 Kia Seltos की कीमतें 11.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. यह कीमत इसके बेस HTE (O) वेरिएंट के लिए है और टॉप-स्पेक X-लाइन ट्रिम के लिए कीमत 20.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

बेस HTE (O) वेरिएंट में अब अपडेट के साथ ढेरों फीचर्स भी जोड़े गए हैं. HTE (O) के प्रमुख फीचर्स में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, HTK के समान कनेक्टेड टेल लैंप, LED DRLs और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स शामिल किए गए हैं.

2025 Kia Seltos की सनरूफ (फोटो - Kia India)

2025 Kia Seltos के अन्य फीचर्स और उपकरण
इसके अलावा, Seltos के HTE (O) में इल्यूमिनेटेड पावर विंडो स्विच, शार्क-फिन एंटीना, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, रियर विंडो ब्लाइंड्स, रियर एसी वेंट, हाइट-एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है. इन सारे फीचर्स के साथ Seltos का HTE (O) वेरिएंट इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सबसे अच्छी तरह से सुसज्जित बेस वेरिएंट में से एक बन गया है.

वहीं इसके HTK (O) वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसमें अब पैनोरमिक सनरूफ, 16-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, रियर डिफॉगर के साथ रियर वॉशर और वाइपर, क्रूज कंट्रोल, सूदिंग साउंड के साथ मूड लैंप और मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट-की है. 12.99 लाख की कीमत पर मिलने वाले इन फीचर्स की वजह से यह वेरिएंट खरीदारों के लिए एक वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट होगा.

2025 Kia Seltos का डिजाइन (फोटो - Kia India)

इसके अलावा ​​HTK+ (O) वेरिएंट की बात करें तो, इसे 14.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए Zbara कवर के साथ EPB IVT, LED हेडलाइट्स, सीक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स, LED फॉग लैंप, ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर हाइलाइट्स, क्रोम हाइलाइट्स, पार्सल ट्रे, ऑटो फोल्डिंग ORVMs और बहुत कुछ मिलता है.

2025 Kia Seltos का पावरट्रेन
नई Seltos के पावरट्रेन की बात करें तो इसे तीन इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है. इसमें पहला 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं. इन सभी इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details