दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

2025 Hero Destini 125 को भारतीय बाजार में किया गया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स - 2025 HERO DESTINI 125 LAUNCHED

Hero MotoCorp ने अपनी 2025 Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया है. इसे 80,450 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है.

2025 Hero Destini 125
2025 Hero Destini 125 (फोटो - Hero MotoCorp)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 17, 2025, 12:17 PM IST

हैदराबाद: देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp ने अपनी 2025 Hero Destini 125 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सेकेंड-जनरेशन Destini को सितंबर 2024 में ही पेश कर दिया था, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अब किया गया है. Hero ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट VX, ZX और ZX+ में पेश किया है. जहां इसके VX बेस वेरिएंट की कीमत 80,450 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

वहीं इसके मिड-स्पेक ZX वेरिएंट की कीमत 89,300 रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप-स्पेक ZX+ वेरिएंट की कीमत 90,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बता दें कि Hero Destini 125 को भारतीय बाजार में छह साल पहले उतारा गया था और इसे स्पेशल एडिशन और नए वेरिएंट के तौर पर समय-समय पर अपडेट किया गया. लेकिन कंपनी ने छह साल में पहली बार इस स्कूटर को कोई बड़ा अपडेट दिया है.

Hero Destini 125 के कलर ऑप्शन्स
रंग विकल्पों की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को तीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है, जिनमें इटरनल व्हाइट, रीगल ब्लैक और ग्रूवी रेड शामिल हैं. इसके अलावा हायर वेरिएंट ZX और ZX+ वेरिएंट अतिरिक्त कलर ऑप्शन्स के साथ आते हैं, जिनमें मिस्टिक मैजेंटा (पिंक), कॉस्मिक ब्लू, इटरनल व्हाइट और रीगल ब्लैक शामिल हैं. इसके साथ ही ZX और ZX+ में स्कूटर के कई हिस्सों पर कॉपर-टोन्ड क्रोम हाइलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Destini 125 का डिजाइन
नई डेस्टिनी 125 में सिग्नेचर एच-शेप्ड LED DRLs और टेल लैंप दिए गए हैं, जबकि इंडिकेटर फ्रंट एप्रन पर थोड़े नीचे लगाए गए हैं. इसमें स्कूटर में 5-लीटर का फ्यूल टैंक सीट के नीचे मिलता है, जिसके लिए फिलिंग नोजल टेल लैंप के ठीक ऊपर लगाया गया है.

कंपनी ने स्कूटर का आकार भी बड़ा किया है और अब इसकी सीट अपने सेगमेंट में सबसे लंबी हो गई है, जोकि 785 मिमी है. इसके व्हीलबेस को भी 57 मिमी बढ़ाकर 1,302 मिमी कर दिया गया है. इसके अलावा अंडरसीट स्टोरेज 19 लीटर का है और स्कूटर के दोनों छोरों पर 12-इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Destini 125 के फीचर्स
फीचर की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, टाइप-ए चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बूट लैंप शामिल हैं. खास बात यह है कि स्कूटर के बेस वेरिएंट में रियर ब्रेक लीवर पर पार्किंग ब्रेक लॉक भी शामिल है, जबकि यह फीचर हायर वेरिएंट में उपलब्ध नहीं है.

हायर वेरिएंट्स की बात करें तो इसके ZX और ZX+ वेरिएंट्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्प्ले के लिए 5-स्टेप ब्राइटनेस कंट्रोल, X-Tec ब्रांडिंग के साथ बैकरेस्ट और ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं.

Hero Destini 125 का पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो 2025 मॉडल में वही 124.6cc, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि 2025 Destini 125 का अपडेटेड मॉडल 59 kmpl की माइलेज देता है. भारतीय बाजार में 2025 Hero Destini 125 का मुकाबला Honda Activa 125, TVS Jupiter 125 और Suzuki Access 125 से होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details