हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी 2024 Maruti Suzuki Dzire कॉम्पैक्ट सेडान से पर्दा उठा दिया है. बता दें कि यह कार हाल ही में लॉन्च हुई मारुति की चौथी जनरेशन की Maruti Swift पर आधारित है. फिलहाल इस की कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, और इसकी कीमतें आगामी 11 नवंबर को सामने आएंगी.
बता दें कि कंपनी ने इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और कॉम्पैक्ट सेडान को 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ कंपनी के अरीना आउटलेट या ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है. माना जा रहा है कि लॉन्च के साथ ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. बता दें कि भारतीय बाजार में यह कार Hyundai Aura, Honda Amaze और Tata Tigor जैसी कारों से मुकाबला करती है.
2024 Maruti Dzire का डिजाइन
इसके आकार की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं 2024 Maruti Dzire के एक्सटीरियर पर नजर डालें तो यहां मुख्य आकर्षण के तौर पर नए फ्रंट और रियर बंपर, क्षैतिज स्लैट्स के साथ फ्रेश ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप, मशीन्ड अलॉय व्हील, त्रिकोणीय आकार के इन्सर्ट के साथ नई एलईडी टेललाइट्स और बूटलिड के लिए क्रोम इंसर्ट शामिल हैं.