कानपुर :एक युवक ने अपनी पहचान छिपाकर छात्रा से दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शादी का दबाव बनाने पर युवती से गाली-गलौज की. धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया. शिकायत लेकर पीड़िता युवक के घर पहुंची तो आरोपी के बड़े भाई ने छेड़खानी की. जान से मारने की धमकी दी. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मूलरूप से छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की रहने वाली युवती काकादेव में रहकर पढ़ाई करती है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही है. छात्रा के अनुसार 2 वर्ष पहले उसकी पहचान एक लड़के से हुई. उसने अपना नाम सूरज बताया था. उसने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
छात्रा ने शादी का दबाव बनाया तो वह गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करने लगा. बाद में युवती को पता चला कि युवक का नाम सूरज नहीं बल्कि जुबैर अहमद है. वह थाना बजरिया इलाके का रहने वाला है. उसने पहचान छिपाकर उसे धोखा दिया है.