उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ऑटो से टकराई बाइक तो युवक की जमकर की पिटाई, वायरल वीडियो के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार - DEHRADUN STREET FIGHT

देहरादून एसएसपी ने वीडियो देखा तो पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा, ऑटो सवार तीन युवकों ने बाइक सवार को पीटा था

DEHRADUN STREET FIGHT
मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर रोड पर बीच सड़क पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. 03 आरोपियों की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली नगर पुलिस ने उनको अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के ऑटो वाहन को भी सीज किया. मारपीट का वीडियो गुरुवार को काफी वायरल हो रहा था. एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई है.

देहरादून में बाइक सवार की पिटाई: बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था कि तीन युवक बीच रोड पर एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं. आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने युवक की जान बचाने की कोशिश नहीं की. रात तक यह वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आ गया. एसएसपी ने कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर को सक्रिय किया गया. मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनों आरोपियों पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो को भी सीज किया गया.

नगर कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा: नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि-

'घटना के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि तीनों आरोपी अपने ऑटो से सहारनपुर चौक से निरंजनपुर मंडी की तरफ जा रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल द्वारा ऑटो में हल्की टक्कर लग गई. इसके बाद ऑटो में सवार तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल सवार की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बना लिया गया. वीडियो के आधार पर ही घटना का पता चला. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.'
-चंद्रभान सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी-

ये भी पढ़ें:दो युवकों पर चार लोगों ने डंडों से किया हमला, वीडिया आया था सामने, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details