देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर रोड पर बीच सड़क पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. 03 आरोपियों की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली नगर पुलिस ने उनको अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के ऑटो वाहन को भी सीज किया. मारपीट का वीडियो गुरुवार को काफी वायरल हो रहा था. एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई है.
देहरादून में बाइक सवार की पिटाई: बता दें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था कि तीन युवक बीच रोड पर एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं. आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति ने युवक की जान बचाने की कोशिश नहीं की. रात तक यह वायरल वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आ गया. एसएसपी ने कोतवाली नगर को वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के दिख रहे आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए मुखबिर को सक्रिय किया गया. मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल तीनों आरोपियों पिन्दर सिंह, करण सिंह और प्रशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किये गए ऑटो को भी सीज किया गया.