उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर में भीषण कार हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी कार, 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल - CAR ACCIDENT IN JASPUR

उधम सिंह नगर के जसपुर में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सभी की उम्र 19-20 साल बताई जा रही है.

jaspur car accident
जसपुर में तेज रफ्तार कार पलटी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 1:21 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगरजिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि, उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं. बीती देर रात काशीपुर रोड स्थित टॉल प्लाजा के निकट चाय पीने के लिए जसपुर से निकले युवकों की कार अनियंत्रित होकर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पलट गई. कार में पांच युवक सवार थे. हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद नामक तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

जसपुर में भीषण कार हादसा, तीन युवकों की मौत. (Video- ETV Bharat)

सूचना पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, इससे पहले राजधानी देहरादून में बीते 11 नवंबर को इनोवा हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. वहीं जसपुर हादसे ने एक बार फिर देहरादून सड़क हादसे की याद ताजा कर दी है. जसपुर कार हादसे में भी सभी युवक काफी कम उम्र के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-

Last Updated : Nov 26, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details