खैरथल. भिवाड़ी में चालान काटने को लेकर बाइक सवार तीन युवाओं और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ एक युवक ने हाथापाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. पूरा मामला भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के नीचे का है. इस मामले को लेकर यूआईटी थाने में तीन युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
जांच के रोका तो भिड़े :भिवाड़ी ट्रैफिक इंचार्ज व भिवाड़ी थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह और कांस्टेबल धन सिंह ड्यूटी पर थे. साथ ही वहां आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी कहरानी की तरफ से एक बाइक पर बैठकर तीन युवक आए तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें जांच करने के लिए रोका. इस दौरान बाइक के कागज नहीं मिलने पर ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शेर सिंह ने बाइक को जब्त कर लिया. इस पर युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से उलझ गए. तीन युवकों में से एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया.