पटना:राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां भाई से मिलने आए एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. पूरा मामला राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र का है.
भाई से मिलने पहुंचे युवक ने की आत्महत्या: जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली से एक युवक अपने भाई से मिलने पटना आया था, लेकिन युवक ने खुद की अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. उसका शव हॉस्टल के बाथरूम के अंदर पाया गया.
पुलिस ने पिस्टल की जब्त:मौके पर जांच करने पहुंची पीरबहोर थाने की पुलिस ने शव के पास से एक भी पिस्टल बरामद किया है. वहीं उसकी मैग्जीन में लोड दो गोलियां भी मिली हैं. पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय का करता था काम: मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले 23 साल के युवक के रूप में हुई है. युवक दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था.
पटना में नीट की तैयारी कर रहा है भाई: पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. युवक दो दिन पहले ही पटना में रहकर नीट की तैयारी कर रहे अपने सगे बड़े भाई से मिलने पहुंचा था.
"मृतक का बड़ा भाई पिछले तीन साल से लॉज में ही रह रहा था. भाई ने बताया कि व्यवहार बातचीत से उसका भाई सामान्य लग रहा था. उसने अपने भाई से किसी तरह की कोई बात भी साझा नहीं की. मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के बाबत यूडी केस दर्ज करवाया है."- अब्दुल हलीम, पीरबहोर थाना प्रभारी
हॉस्टल के बाथरूम से मिला शव: पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं fsl की टीम भी जांच में जुटी है. जिस बाथरूम में युवक का शव मिला, उसका दरवाजा अंदर से बंद था. जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो हॉस्टल के लड़कों ने खटखटाना शुरू किया.
मृतक के भाई का बयान: मृतक के भाई ने बताया कि जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो छात्रों ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर खून से लथपथ मेरे भाई की लाश पड़ी थी. यह देख छात्रों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.