बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, आरा में बड़ी वारदात, सूर्य मंदिर के पास मिला शव - Arrah Murder - ARRAH MURDER

Arrah Murder : बिहार के आरा में युवक की हत्या कर दी गई. युवक ननिहाल में था जहां घर से फोन कर बुलाया और रात के अंधेरे में पीछे से सिर में गोली मार दी. हत्या क्यों हुई इसकी वजह को पुलिस खंगाल रही है. पढ़ें पूरी खबर-

घर से बुलाकर युवक की हत्या
घर से बुलाकर युवक की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 5:51 PM IST

घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, आरा में बड़ी वारदात, सूर्य मंदिर के पास मिला शव

भोजपुर : बिहार के आरा में घर से बुला कर युवक की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई. घटना संदेश थाना क्षेत्र की है. मृतक का शव खलपुरा सूर्य मंदिर के समीप से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

घर से बुलाकर युवक की हत्या : घटना के बारे में बताया गया है कि, गड़हनी थाना क्षेत्र के बिंसभरा गांव के रहने वाले मंजय सिंह का पुत्र विशाल कुमार उर्फ लल्लू की हत्या की गई है. हालांकि मृतक अपने ननिहाल संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी में ही रहता था.

आरा में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

ननिहाल में मिला शव: मृतक के नाना नंदकिशोर राय ने बताया कि, कल रात ये खाना खा कर सो गया था, जिसके बाद रात 11 बजे के आसपास उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था. फोन उसकी मौसी उठाई थी. वह ये बोल कर रख दी कि लल्लू सो गया है. थोड़ी देर बाद दोबारा फोन आया तो लल्लू बिना किसी को बताये घर से निकल गया. उसके बाद सुबह सूचना मिली कि उसका शव ननिहाल डिहरी से करीब 500 मीटर दूर खलपुर के समीप सड़क किनारे पर पड़ा है.

सिर में गोली मारकर की हत्या : मौके पर परिजन पहुंचे तो देखे कि उसके सिर में पीछे से गोली मारी गई है. मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी कभी किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्या क्यों हुई है, ये हमलोगों को जानकारी नहीं है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : घटनास्थल पर एएसपी परिचय कुमार और संदेश थाना की पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले कर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा.

''घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. हत्या क्यों हुई है इसकी पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम पहुंच अहम साक्ष्य जुटाई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.''- परिचय कुमार, एएसपी, भोजपुर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 27, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details