सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल परिसर में आज सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक नगर निगम सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. युवक कील पहचान मनोज मल्लिक के बेटे ऋषव मल्लिक के रूप में हुई है, जिसे अपराधियों ने बेहद नजदीक से सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
अस्पताल परिसर में मारी गोली:गोली की आवाज सुनते और खून से लथपथ ऋषव को देख कर परिजन सहित आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अस्पताल के मरीज उनके परिजन और स्थानीय लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई. 21 वर्षीय ऋषव के पिता बताते हैं कि रात में उनका बेटा अपने घर पर सोया था, सुबह वह अपने घर से निकला और अस्पताल के शौचालय की तरफ जा रहा था तभी उसकी हत्या कर दी गई.