डीग :अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर एक बार फिर डीग जिले के कुम्हेर क्षेत्र के गांव नगला लखन (पैंघौर) निवासी युवक राधेश्याम ने विधायक डॉ. शैलेश सिंह के घर के बाहर धरना शुरू कर दिया है. युवक का आरोप है कि लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है, लेकिन उसे हर बार झूठा आश्वासन दे दिया जाता है. युवक अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठा है.
डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह के घर के बाहर धरना पर बैठे युवक राधेश्याम उर्फ गौरव ने बताया कि उसके पिता जवाहर सिंह सीआरपीएफ में पोस्टेड थे. 25 साल पहले तबीयत खराब होने पर उनकी मृत्यु हो गई थी, लेकिन बीते करीब तीन साल से राधेश्याम अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहा है. जब तक उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं दे दी जाएगी वो धरना से खत्म करेगा. युवक का आरोप है कि हर बार अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनुकंपा नियुक्ति का केवल आश्वासन दे देते हैं.