बाड़मेर. राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण लेने के भजनलाल सरकार के फैसले के विरोध में युवा अब और ज्यादा मुखर हो रहे हैं. मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं ने भजनलाल सरकार के इस फैसले का जबरदस्त तरीके से विरोध किया. युवाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि समय रहते सरकार ने मांग नहीं मानी तो आगामी दिनों में प्रदेश में 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में भाजपा को इसका परिणाम भुगतान पड़ेगा.
थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने के विरोध में मंगलवार को बाड़मेर में बेरोजगार युवा शहर के आदर्श स्टेडियम में एकत्रित हुए और यहां से हाथों में तख्तियां लेकर पैदल जुलूस के रूप में विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट कार्यालय पहुंचे. यहां युवाओं ने भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. इस दौरान युवाओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा.