उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक को चलती ट्रेन के गेट पर रील बनाना पड़ा भारी, फिर जो हुआ जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा - Youth reel in moving train - YOUTH REEL IN MOVING TRAIN

Youth Reel In Moving Train चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बनाते समय युवक का फोन नीचे गिर गया. जिसके बाद युवक फोन के लिए चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है.

Youth Reel In Moving Train
युवक को ट्रेन के गेट पर रील बनाना पड़ा भारी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 8:56 AM IST

हल्द्वानी: मोबाइल पर रील बनाने बनाने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है. रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहां चलती ट्रेन में एक युवक को दरवाजे पर बैठकर रील बनाना महंगा पड़ गया है. ट्रेन के दरवाजे पर रील बनाते हुए उसका मोबाइल हाथ से नीचे गिर गया मोबाइल बचाने के चक्कर में युवक ने चलती ट्रेन से कूद मार दी. हादसे में उसका हाथ टूट गया.पुलिस ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन परिवार वालों के अनुरोध पर डॉक्टर ने उसको रेफर कर दिया है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बिजरा सीतापुर निवासी मोहन लाल पत्नी और बच्चों के साथ काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार हुए थे. इस दौरान उनका 22 वर्षीय बेटा शिवम मौर्य ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था. बताया जा रहा है कि काठगोदाम स्टेशन से निकली ट्रेन शीशमहल पहुंची थी. इस बीच शिवम ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर रील बना रहा था, तभी उसके हाथ से मोबाइल गिर गया.

मोबाइल के लिए शिवम चलती ट्रेन से कूद गया, जिससे उसका हाथ टूट गया. गनीमत रहे की ट्रेन की रफ्तार हल्की थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेस अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. ट्रेन से गिरने की सूचना पर परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद परिवार वाले रेफर कर उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश सीतापुर ले गए.डॉक्टरों के अनुसार उसका हाथ फ्रैक्चर हुआ है, जबकि मामूली चोटें आई हैं. परिवार वालों के अनुरोध पर उसको रेफर किया गया है.

पढ़ें-रुड़की में रेलवे लाइन पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details