गिरिडीह:उत्तर प्रदेश का एक युवक इन दिनों झारखंड में घूम-घूमकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है. युवक पर्यावरण संरक्षण का पैगाम लेकर संपूर्ण भारत साइकिल यात्रा पर निकला है. इस क्रम में युवक मंगलवार को गिरिडीह के बगोदर पहुंचा. युवक ने बगोदर में आम लोगों से मुलाकात की और पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की अपील की है. साथ ही प्रकृति प्रदत जंगलों को उजड़ने से बचाने के लिए भी जागरूक किया.
भारत भ्रमण पर निकले युवक सूर्यकांत मिश्रा से बगोदर में ईटीवी भारत संवाददाता ने बातचीत की. इस क्रम में सूर्यकांत ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन दिनों-दिन बिगड़ता जा रहा है. बड़े पैमाने पर जंगलों का दोहन और कल-कारखानों की स्थापना के कारण ऐसा हो रहा है. पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने का असर भी दिखने लगा है. कहीं अल्पवृष्टि तो कहीं बाढ़ जैसे हालत बन रहे हैं. ऐसे में जरूरत है पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने की. साथ ही प्रकृति प्रदत जंगलों को उजड़ने से बचाने की और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की.
सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि वे भारत भ्रमण के लिए 12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अंतर्गत कुशीनगर से निकले हैं. रोजाना 50 से 60 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में जागरुकता अभियान पूरा करने के बाद झारखंड में अभियान चला रहा हूं. सूर्यकांत ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है.
सूर्यकांत ने बताते हैं कि इस अभियान के दौरान वे शैक्षणिक संस्थानों , बाजार, हाट आदि स्थानों पर भी जाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें अभी से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग होनी चाहिए, अन्यथा भविष्य में इसका और भी बुरा असर देखने को मिलेगा.