सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत गन्नौर थाना क्षेत्र में आहुलाना ढिंडार रोड पर मिले अधजले शव की पहचान मंगलवार को पुलिस ने 18 वर्षीय अंकित के रूप में की है. बीते शुक्रवार को अंकित का शव आहुलाना ढिंडार रोड पर झाड़ियों में पड़ा मिला था. उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमले किया गया और पेट्रोल डाल कर जला दिया गया था. तीन दिनों के बाद पुलिस ने शव की पहचान की है.
सोनीपत में मिले अधजले शव की पुष्टि: स्थानीय गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लापता युवकों के परिवार से वो संपर्क कर रहे थे, तभी अंकित के परिवार से संपर्क हुआ था. पुलिस ने अंकित के भाई जयबीर और अन्य लोगों को शव की पहचान करने के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में बुलाया था. जब पुलिस ने उन्हें शव दिखाया, तो उन्होंने शव अंकित का होने की पुष्टि की.
हत्या की वजह साफ नहीं: पुलिस पूछताछ में अंकित के भाई जयबीर ने हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी जाहिर नहीं की है. जयबीर ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. 18 वर्षीय अंकित सोनीपत कालेज से ग्रेजुएशन का छात्र था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल अस्पताल में भेज दिया है.