पूर्णियाःबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन हत्या, लूट की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है जहां एक युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी. युवक की दोनों आंखें निकाल ली और फिर चेहरे को तेजाब से जला दिया. इसके बाद शव को आम बगीचा में पेड़ से लटका दिया.
पूर्णिया में युवक की हत्या से सनसनीः घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे मरंगा थाना के दारोगा अवधेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है. उन्होंने बताया कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है इसके बाद शव को यहां पेड़ ले लटकाया गया है.
"शव को देखकर लगता है कि किसी दूसरे जगह हत्या कर मरंगा थाना क्षेत्र में शव को लाया है. युवक का चेहरा बुरी तरह जला हुआ है. दोनों आंख निकाली हुई है. ग्रामीणों ने शव की पहचान नहीं की है. मरंगा थाना में गुमसुदगी का मामला भी दर्ज नहीं है. प्रतीत होता है कि घटना किसी दूसरे थाना क्षेत्र की है. एफएसएल की टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है."-अवधेश कुमार, दारोगा, मरंगा थाना
पहले स्थानीय लोगों ने देखा शवः सोमवार की सुबह बगीचे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक को देखने से लगता है कि उसकी उम्र 40 साल के आसपास होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह झाड़ियों से होकर गुजरते हुए उनकी नजर लीची के पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी. शव को देखकर लगता है कि किसी ने मारपीट कर इसकी हत्या कर दी.