बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दोनों आंखें निकाल ली और फिर चेहरा को तेजाब से जलाया..', पूर्णिया में युवक की हत्या से सनसनी - Murder In Purnea - MURDER IN PURNEA

PURNEA YOUTH MURDER: बिहार के पूर्णिया में युवक की हत्या की घटना सामने आयी है. इतनी दर्दनाक तरीके से मारा गया कि जानने के बाद लोगों में सनसनी फैल गयी है. युवक की दोनों आंखें निकाल ली गयी है और पहचान छिपाने के लिए चेहरा को भी तेजाब से जलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में युवक की हत्या
पूर्णिया में युवक की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 11:35 AM IST

पूर्णियाःबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन हत्या, लूट की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है जहां एक युवक की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी. युवक की दोनों आंखें निकाल ली और फिर चेहरे को तेजाब से जला दिया. इसके बाद शव को आम बगीचा में पेड़ से लटका दिया.

इसी पेड़ से लटका मिला युवक का शव (ETV Bharat)

पूर्णिया में युवक की हत्या से सनसनीः घटना जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी गांव की है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. घटनास्थल पर पहुंचे मरंगा थाना के दारोगा अवधेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या लग रही है. उन्होंने बताया कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है इसके बाद शव को यहां पेड़ ले लटकाया गया है.

"शव को देखकर लगता है कि किसी दूसरे जगह हत्या कर मरंगा थाना क्षेत्र में शव को लाया है. युवक का चेहरा बुरी तरह जला हुआ है. दोनों आंख निकाली हुई है. ग्रामीणों ने शव की पहचान नहीं की है. मरंगा थाना में गुमसुदगी का मामला भी दर्ज नहीं है. प्रतीत होता है कि घटना किसी दूसरे थाना क्षेत्र की है. एफएसएल की टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है."-अवधेश कुमार, दारोगा, मरंगा थाना

पूर्णिया में युवक की हत्या के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

पहले स्थानीय लोगों ने देखा शवः सोमवार की सुबह बगीचे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक को देखने से लगता है कि उसकी उम्र 40 साल के आसपास होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह झाड़ियों से होकर गुजरते हुए उनकी नजर लीची के पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी. शव को देखकर लगता है कि किसी ने मारपीट कर इसकी हत्या कर दी.

पूर्णिया में युवक का शव देखने पहुंचे लोग (ETV Bharat)

एक सप्ताह के अंदर तीसरा शव मिलाः इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग बता रहे हैं कि रात के अंधेरे में घटना को अंजाम दिया गया है. डेड बॉडी को छोड़कर मौके पर कुछ भी नहीं मिला. बता दें कि मरंगा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना है. इससे पहले एक महिला का अज्ञात शव मिला था. दूसरा एक युवक का झाड़ी में शव मिला था.

मोबाइल से खुलेगा राजः स्थानीय युवक ने बताया कि 6 से 7 दिन पहले हत्या की गयी है. युवक के पॉकेट में मोबाइल भी मिला है. इसी मोबाइल से मृतक की पहचान होगी और घटना का राज खुल सकेगा. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः

'दूसरी जगह हत्या कर शव को पूर्णिया में लगाया ठिकाने..' FSL की टीम कर रही जांच - Purnea Murder

बीवी की बेवफाई ! 'बॉयफ्रेंड संग मिलकर नेपाल के होटल में पति की हत्या, पहले रॉड से मारा फिर घोंटा गला' - murder in purnea

ABOUT THE AUTHOR

...view details