पानीपत: हरियाणा के पानीपत के गढ़ सरनाई गांव में 21 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक उनका बेटा घर से खेत में पानी देने के लिए निकला था. जब वो सुबह भी लौटकर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. परिजनों को युवक का शव खेतों के पास खून से लथपथ हालत में मिला. युवक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे. मौके से बाइक के टूटे हुए टुकड़े और चप्पल बरामद हुई है.
पानीपत में युवक की हत्या: मामले की जानकारी देते हुए युवक के पिता धर्मवीर सैनी ने बताया कि उनका 21 साल का बेटा राहुल रात करीब 10 बजे खेत में गया था. वो सुबह तक लौटकर नहीं आया. फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ. जब उन्होंने युवक को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि उनके बेटे राहुल का शव सरदारों के डेरे के पास खून से लथपथ हालत में मिला है. सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी.
पड़ोसी राहुल पर हत्या का शक: राहुल के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. मौके पर सिल्वर कलर की बाइक के कुछ टुकड़े मिले हैं. पास ही एक चप्पल भी बरामद हुई. बाइक के टुकड़ों से अंदाजा लगाया गया कि ये पड़ोसी विनय की बाइक हो सकती है. जब विनय के घर जाकर उसे उसकी चप्पल के बारे में पूछा तो विनय ने जवाब दिया कोई परिजन पहन गया होगा. विनय ने गोलमोल जवाब देकर पीछा छुड़ाना चाहा.