बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में अपराधियों ने आपसी विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, बेटे की मौत - murder in aarah - MURDER IN AARAH

Murder In Arrah: आरा में आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई है. अपराधियों ने जान मारने की नीयत से पिता-पुत्र पर गोलियां बरसाई, जिसमें बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

आरा में हत्या
आरा में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 9:19 AM IST

देखें वीडियो

आरा: बिहार के आरा में संपत्ति हड़पने के मकसद से हथियार बंद पट्टीदारों ने बाप-बेटे को गोली मार दी. इस घटना में घायल पुत्र की इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान बीच रास्ते में मौत हो गई, जबकि दो गोली लगने की वजह से पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है. घटना सहार थाना क्षेत्र के पेहराप गांव में सोमवार देर शाम की है.

जमीन विवाद में हत्या: बताया जाता है कि आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने ताबड़तोड़ बाप-बेटे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इलाके में हड़कंप: इधर गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी रही. घायल व्यक्ति पेहराप गांव निवासी कमलेश राय है, जबकि मृतक उसका 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है.

घायल पिता का बयान:गोली लगने से घायल कमलेश राय ने बताया कि 'हमारे पट्टीदारों के द्वारा प्लानिंग के तहत संपत्ति हड़पने की मकसद से मुझे और मेरे बेटे को गोली मारी गई है. गोली मारने में हमारे पट्टीदार प्रियांशु राय और उसके साथ करीब आधा दर्जन लोग हथियार से लैस होकर आए और हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस घटना में मुझे और मेरे बेटे को गोली लग गई.'

मामले की जांच में जुटी पुलिस:वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे सहार थाना में तैनात एएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में दो लोगों को नामजद लोगों के द्वारा गोली मारी गई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

"आपसी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या की गई है, वहीं एक व्यक्ति घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घटना का मुख्य कारण का पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम में शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है."-रविन्द्र कुमार, एएसआई, सहार थाना

ये भी पढ़ें:शिवहर में पिता ने डेढ़ महीने के बेटे को मार डाला, पत्नी ने बच्चे के जन्म की खुशी पर किया था छठ व्रत - Murder in Sheohar

Last Updated : Apr 16, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details