छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के खुटेरी डैम में डूबने से तीन युवकों की मौत, शव बरामद - डूबने से तीन युवकों की मौत

Youth Drowning In Raipur रायपुर के खुटेरी डैम में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक के छात्र थे. पुलिस द्वारा डैम से तीनों का शव बरामद कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंपी जाएगी. तीनों मृतक छात्र बिहार के रहने वाले हैं.

Youth Drowning In Raipur Khuteri Dam
रायपुर के खुटेरी डैम में डुबने वाले तीन युवक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 11:57 AM IST

रायपुर: रायपुर के खुटेरी डैम में बड़ा हादसा हो गया है. गुरुवार को तीन छात्र घूमने के लिए खुटेरी डैम गए हुए थे, जहां नहाते समय तीनों छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस द्वारा तीनों के शव बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हादसा जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.

नहाने के दौरान डैम में डूबे युवक: मंदिरहसौद थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया, "गुरुवार की दोपहर तीनों दोस्त एक साथ खुटेरी डैम गए हुए थे. नहाते समय एक-एक करके तीनों छात्र गहराई में जाने की वजह से डूब गए. हादसे की सूचना मिलने पर मंदिरहसौद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मोके पर पहुंंची. गुरुवार की शाम तक पुलिस ने 2 स्टूडेंट की डेडबॉडी बरामद कर ली थी. अंधेरा होने की वजह से तीसरे स्टूडेंट की डेड बॉडी शुक्रवार की सुबह बरामद की गई है."

बिहार के रहने वाले थे तीनों मृतक:इन तीनों मृतक छात्रों का नाम आदित्य वर्मा, सुधांशु जायसवाल और आदित्य झा है. तीनों छात्र बिहार से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और भागलपुर के रहने वाले थे, जो कलिंगा यूनिवर्सिटी में बीटेक फोर्थ सेमेस्टर में पढ़ाई रहे थे. इस घटना के बाद कलिंगा यूनिवर्सिटी में 10 फरवरी को आयोजित एनुअल फंक्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. कलिंगा यूनिवर्सिटी में शोक का माहौल है. पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जो शुक्रवार दोपहर तक रायपुर पहुंच जाएंगे. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेड बॉडी सौंपी जाएगी.

छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2024, प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाएंगे बजट
स्कूल शिक्षा विभाग में बिना टेंडर खरीदी का मामला, 4 जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड
मोदी की जाति पर राहुल ने उठाए सवाल, ओपी चौधरी ने पूछा- 'नेहरू से कैसे बने गांधी, पहले राहुल दें जवाब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details