उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर में नहाते समय नदी में बहा युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Chamoli Youth Drowned - CHAMOLI YOUTH DROWNED

Youth Drowned in Balkhila River गोपेश्वर के बालखिला नदी में बहने से नेग्वाड गांव के युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था. तभी उसके साथ यह हादसा हो गया.

Youth Drowned in Balkhila River
बालखिला नदी में डूबा युवक (फोटो सोर्स- पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 9, 2024, 4:25 PM IST

चमोली:गोपेश्वर में बालखिला नदी में नहाते समय एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के बहने की सूचना पर पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया और शव को बाहर निकाला. वहीं, चमोली पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के गोपेश्वर के नेग्वाड गांव का प्रांजल पंखोली पुत्र सुरेंद्र पंखोली (उम्र 18 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ बालखिला नदी में नहाने गया था. जहां नहाते समय प्रांजल अचानक नदी के तेज बहाव में बहने लगा. जब तक उसके दोस्त कुछ कर पाते, तब तक वो नदी में ओझल हो चुका था. जिसे देख उसके दोस्तों के होश उड़ गए.

बालखिला नदी (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

इसके बाद प्रांजल के दोस्तों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चमोली पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने प्रांजल की खोजबीन शुरू की. प्रत्यक्षदर्शियों ने रेस्क्यू टीम को बताया कि एक युवक को अलकनंदा और बालखिला नदी के संगम की तरफ बहते हुए देखा था. जिस पर पुलिस और डीडीआरएफ की टीम संगम की तरफ गई.

वहीं, प्रांजल संगम पर नजर आया. जिसे तत्काल बाहर निकालकर सीपीआर दिया गया. सीपीआर देने के बाद प्रांजल को एंबुलेंस के माध्यम से गोपेश्वर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने प्रांजल को मृत घोषित कर दिया. प्रांजल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं.

बता दें कि बालखिला नदी का अब तक का इतिहास रहा है कि हर साल बरसात में कोई न कोई बहता या डूब जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जहां अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है तो वहीं प्रशासन को भी समय-समय नदियों में गश्त किए जाने की आवश्यकता है. साथ ही लोगों को बरसात में नदी किनारे जाने से रोकना होगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details