हल्द्वानी: सड़कों पर आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. आए दिन लोग सड़कों पर आवारा मवेशियों से टकराकर जान गंवा रहे हैं. वहीं हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्द्वानी से बिन्दुखत्ता घर लौट रहे बाइक सवार युवक सोयबीन फैक्टरी के पास सांड़ से टकरा गए. हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायल सांड को गौधाम भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय लवी नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता मंगलवार देर शाम को अपने दोस्त हिमांशु रावत देर शाम हल्द्वानी से अपने घर लाैट रहा था. दो अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे. हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्टरी के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड से लवी की बाइक टकरा गई, हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां लवी नेगी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हिमांशु का इलाज चल रहा है. सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे.