कोटा.शहर के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल में डूबने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक मजदूरी का काम करता था और अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था. इस दौरान पैर स्लिप होने से वो सीधे स्विमिंग पूल में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. भीमगंज मंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि घटना सोमवार को करीब 3:45 बजे के आसपास हुई. मृतक युवक की शिनाख्त अब्दुल मुनीब उर्फ समीर (18) पुत्र अब्दुल सलाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रंगपुर रोड के वहीद मंजिल लायंस क्लब क्षेत्र का निवासी था.
घटना के दौरान मुनीब अपने दोस्त इरफान व अन्य लड़कों के साथ स्विमिंग पूल पर नहाने के लिए आया था. ये सभी लोग रेलवे में मजदूरी का काम करते हैं. सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे, लेकिन हाफ डे होने पर दोपहर में नहाने के लिए ऑफिसर्स क्लब के स्विमिंग पूल पहुंच गए. इसी बीच पैर फिसलने से मुनीब स्विमिंग पूल की गहराई में चला गया और डूबने से इसकी मौत हो गई. आनन-फानन में उसे किसी तरह से स्विमिंग पूल से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.