सहरसा: बिहार में नदियों से लेकर झील तक इन दिनों लबालब पानी से भरे हैं. इसी कड़ी में सहरसा में स्नान करने के दौरान एक युवक झील में डूब गया. स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित मत्स्यगंधा झील की है. युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हकपाडा वार्ड नंबर 06 निवासी शिवम साह के 40 वर्षीय बेटे पमपम साह के रूप में हुई है.
झील में नहाने के दौरान हुआ हादसा: बता दें कि मृतक घर का इकलौता कमाने वाला शख्स था. वहीं पमपम घर के पास भूजा बेचने का काम करता था. मृतक के चचेरे भाई कुंदन ने बताया कि पमपम घर पर बोलकर गया था कि स्नान करने के लिए जा रहा है. मत्स्यगंधा झील में स्नान के दौरान डूबने की खबर मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे झील से निकला और सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए.