नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में नाले में डूबकर 27 वर्षीय युवक की मौत होने की घटना सामने आई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. व्यक्ति की मौत की जानकारी मिलने पर दिल्ली सरकार में मंत्री मुकेश अहलावत ने स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार के साथ मृतक के परिवार के साथ मुलाकात की. साथ ही उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भरोसा जताया.
मृतक की पहचान मुकेश के रूप में की गई है. वह दिल्ली से सटे यूपी के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था. उसके पिता हंसराज ने बताया कि मुकेश शुक्रवार तड़के करीब चार बजे दोस्त मिलने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद सुबह करीब सात बजे उन्हें जानकारी मिली की गाजीपुर इलाके के नाले में युवक की लाश मिली है. दिल्ली पुलिस की टीम ने शव को नाले से निकलवाया.
सरकार परिवार के साथ: इसपर मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि यह बेहद दु:खद घटना है. अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के निर्देश पर उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. दिल्ली सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा जताया गया है. पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी. मरने वाले को तो हम वापस नहीं ला सकते पर जो मदद हो सकेगी वो की जाएगी. वहीं विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री आतिशी ने मंत्री मुकेश अहलावत को मौके पर भेजा. दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार की दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है. साथ ही सरकार ने परिवार के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, महिला की हुई मौत
यह भी पढ़ें-शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी की हत्या, बेटे को घायल किया, जानें फिर क्या हुआ ?