छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में कटरबाजों का कहर, युवक पर ताबड़तोड़ हमला, मौके पर ही मौत - BHILAI STABBING CASE

भिलाई में एक बार फिर कटर के हमले से एक युवक की जान चली गई.आरोपियों ने विवाद के बाद युवक पर हमला किया था.

Bhilai stabbing case
भिलाई में कटरबाजों का कहर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 4:11 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले से अपराध को लेकर बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर कटरबाजों का कहर बरपा है.जिसका शिकार एक बेकसूर युवक हुआ.कटरबाजों ने युवक पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि ज्यादा खून बहने से उसकी अस्पताल में तड़पते हुए मौत हो गई.बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है.

कहां हुई वारदात ?:कटरबाजी की ये पूरी वारदात रामनगर मुक्तिधाम के पास की बताई जा रही है.जहां युवक की बेरहमी से हत्या की गई. मृतक की पहचान रोहित सिंह के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि चार से पांच बजे के बीच रोहित सिंह बाइक से तालाब पहुंचा था. इस बीच जय मारकंडे और एक नाबालिग के साथ रोहित सिंह का विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो जय मारकंडे और नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से रोहित पर वार कर दिया. घटना में रोहित सिंह की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची.

दोनों आरोपी गिरफ्तार : सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची।शुरुआती जांच के बाद शव का पंचनामा करके उसे सुपेला शास्त्री हॉस्पिटल भेजा गया. सूचना मिलने में छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर मौके पर पहुंचे.आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.जल्द ही पुलिस ने दोनों आरोपी जय मारकंडे और नाबालिग को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने एक आरोपी को पावर हाउस रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया.फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

युवक पर ताबड़तोड़ हमला, मौके पर ही मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

चाय दुकान पर पहले युवक का दो लोगों के साथ विवाद हुआ.इसके बाद युवक तालाब के पास आ गया.जहां पर दोनों युवक पीछा करते हुए पहुंचे.इसके बाद तालाब के पास फिर से विवाद हुआ.विवाद होने के बाद दोनों आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.दोनों ही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है- सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग

दुर्ग भिलाई में लगातार कटरबाजी की घटनाएं हो रही हैं.चाकू भले ही आसानी से उपलब्ध ना हो लेकिन कटर नाबालिगों को भी आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है.जिसका इस्तेमाल नाबालिग गलत कामों में कर रहे हैं.इस बारे में पुलिस विभाग में बैठक हुई है.आने वाले समय में ऐसे सेंटर्स जहां पर कटर जैसी सामग्रियां आसानी से उपलब्ध हो जा रही हैं,इन जगहों पर भी निगरानी रखी जाएगी.

नरकंकाल केस में बड़ा अपडेट, लापता परिवार के कंकाल होने का दावा

बलरामपुर में तीन नरकंकाल मिलने से हड़कंप, ईंट भट्ठे के पास खेत में मिले

सोशल मीडिया में चाकू के साथ फोटो किया अपलोड, 2 आरोपी गिरफ्तार



ABOUT THE AUTHOR

...view details