दुर्ग : दुर्ग जिले से अपराध को लेकर बड़ी खबर है. यहां एक बार फिर कटरबाजों का कहर बरपा है.जिसका शिकार एक बेकसूर युवक हुआ.कटरबाजों ने युवक पर इतनी बेरहमी से हमला किया कि ज्यादा खून बहने से उसकी अस्पताल में तड़पते हुए मौत हो गई.बताया जा रहा है कि ये पूरी घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की है.
कहां हुई वारदात ?:कटरबाजी की ये पूरी वारदात रामनगर मुक्तिधाम के पास की बताई जा रही है.जहां युवक की बेरहमी से हत्या की गई. मृतक की पहचान रोहित सिंह के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि चार से पांच बजे के बीच रोहित सिंह बाइक से तालाब पहुंचा था. इस बीच जय मारकंडे और एक नाबालिग के साथ रोहित सिंह का विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो जय मारकंडे और नाबालिग ने अपने पास रखे चाकू से रोहित पर वार कर दिया. घटना में रोहित सिंह की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.इसके बाद पुलिस तक सूचना पहुंची.
दोनों आरोपी गिरफ्तार : सूचना के बाद छावनी पुलिस मौके पर पहुंची।शुरुआती जांच के बाद शव का पंचनामा करके उसे सुपेला शास्त्री हॉस्पिटल भेजा गया. सूचना मिलने में छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर मौके पर पहुंचे.आसपास पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.जल्द ही पुलिस ने दोनों आरोपी जय मारकंडे और नाबालिग को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने एक आरोपी को पावर हाउस रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया.फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.