बांका:बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के मादाचक गांव में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक को हाइवा ने रौंद दिया. युवक को इलाज के लिए अमरपुर रेफलर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भगालपुर मायागंज रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान युवक की देर शाम मौत हो गई. मृतक की पहचान संजय ठाकुर के 22 वर्षाय पुत्र सौरव कुमार के रूप में हुई है.
बहन की विदाई के लिए जा रहा था युवक: घटना की सूचना मिलते ही विसनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह वमौके पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. घटना को लेकर परिजन ने बताया की युवक के मामा की बेटी का बीती रात शादी थी और सुबह विदाई होनी थी. वो रात में शादी समारोह में शामिल हुआ था लेकिन देर रात घर वापस आ गया था. जिसके बाद सुबह बहन की विदाई के लिए रतनपुर मकडुम्मा जा रहा था.