रामपुर: उपमंडल रामपुर के चूहा बाग में एक बीती रात 8 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया. एक युवक को ऑल्टो कार ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान दीपक (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. मृतक शिमला जिले के कुमारसैन का रहने वाला था.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे दीपक चूहा बाग के पास गाड़ी (नंबर HP 24C 4267) लेकर पहुंचा. उसने अपनी गाड़ी खड़ी की और दुकान से सामान लेने के लिए नीचे उतरा. दीपक सामान लेकर अपनी गाड़ी में डालने लगा, इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में एक ऑल्टो कार (नंबर HP 06B 4192) आई. ऑल्टो कार ने दीपक को जोरदार टक्कर मारी और वो उछल कर सामने गिरा. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देवेंद्र (उम्र 22 साल) के तौर पर हुई है. आरोपी रामपुर के गांव जगुणी का रहने वाला है.