रांची:राजधानी के स्टेशन रोड स्थित होटल के एक कमरे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान दानिश इस्लाम के रूप में हुई है. दानिश मूलरूप से सिमडेगा जिले के बानो का रहने वाला था. मृतक दानिश रांची के एक जीन्स फैक्ट्री में काम किया करता था.
बताया जा रहा है कि दानिश छह जनवरी को एक युवती के साथ होटल में रुका था. युवती ने पुलिस को बताया कि वह बाथरूम में थी ,जब बाहर निकली तो देखा कि दानिश ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह शोर मचाने लगी. उसकी आवाज सुनकर होटलकर्मी मौके पर पहुंचे, हालांकि तब तक दानिश की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
प्रेमिका, होटल मालिक समेत अन्य पर केस
वहीं, मामले को लेकर मृतक के पिता ने चुटिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. पिता सरवर की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम उन्हें पुत्र के खुदकुशी की सूचना मिली. वे परिवार के साथ रात आठ बजे स्टेशन रोड स्थित होटल पहुंचा तो देखा कि कमरा नंबर 303 में उनके पुत्र की लाश बेड पर पड़ी थी. पूछताछ करने पर पता चला कि उनके पुत्र होटल में एक लड़की के साथ ठहरा था. पिता ने आवेदन में आशंका जतायी है कि उनके पुत्र को आत्महत्या करने के लिए होटल मालिक व कर्मियों ने उकसाया है. आवेदन में पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया गया है.