हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शादी की रात ही विधवा हुई दुल्हन, सुहागरात से पहले दूल्हे के पास आया फोन, सुबह पेड़ से लटका मिला शव - Youth Daed Body Found in Panipat

Youth Daed Body Found in Panipat: हरियाणा के पानीपत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खोतपुरा गांव में दुल्हन शादी की रात ही विधवा हो गई. जानें क्या है पूरा मामला.

Etv BharatYouth Daed Body Found in Panipat
Etv BharatYouth Daed Body Found in Panipat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 11:06 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 11:48 AM IST

पानीपत: खोतपुरा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को ड्रेन नंबर 2 के पास युवक का शव फंदे से लटका मिला. शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान 21 वर्षीय हरदीप के रूप में हुई है. 17 जून को ही हरदीप की शादी हुई थी. सुहाग रात के वक्त युवक के पास करीब 12 बजे फोन आया. फोन पर बात करने के बाद हरदीप घर से निकल गया. इसके बाद वो घर नहीं लौटा.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव: मंगलवार सुबह हरदीप का शव ड्रेन के पास पेड़ पर लटका मिला. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया. हरदीप के भाई प्रभजीत ने बताया कि उसके 21 वर्षीय भाई हरदीप की 17 जून को शादी हुई थी. सभी मेहमान घर पर शादी की थकान के चलते सोए हुए थे. रात करीब 12 बजे हरदीप के फोन पर कोई फोन आया.

शादी की रात ही विधवा हुई दुल्हन: फोन पर बात करने के बाद हरदीप घर से निकल गया. सुबह तक उसकी पत्नी इंतजार करती रही. ना हरदीप का कोई फोन आया और ना ही हरदीप. सुबह नवविवाहित ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने हरदीप की तलाश की, तो हरदीप का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. राहगीरों ने युवक को फंदे से लटका देखा, तो सूचना परिजनों तक पहुंची.

हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझा मामला: हरदीप के परिजनों का कहना है कि जिसका रात के समय फोन आया है. उसी ने हरदीप की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि ये हत्या है या आत्महत्या. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की सही वजह का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद हत्याकांड मामले में तोड़फोड़ का वीडियो आया सामने, घर में घुसकर बरसाए पत्थर, बाइकों को लगाई आग - Fatehabad Balraj Alias Goli Murder

ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद भी नहीं मिला युवक का शव, नहाते वक्त हांसी ब्रांच नहर में डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी - young man drowned in canal in Jind

Last Updated : Jun 18, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details