जयपुर.राजस्थान में युवाओं के हितों से खिलवाड़ और किसानों की अनदेखी को मुद्दा बनाकर युवा कांग्रेस प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. इसके तहत बुधवार को शहीद स्मारक से पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी मौजूद रहेंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि गौ माता और भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है.
युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आगे कहा कि सरकार बने हुए अभी दो महीने हुए हैं. घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे, सरकार उन्हें पूरा करने की बजाए युवाओं के साथ धोखा कर रही है. सरकार ने पांच हजार युवा मित्रों को नौकरी से निकाल दिया. साथ ही संविदाकर्मियों को भी हटा दिया गया. शिक्षक ग्रेड-3 और शिक्षक ग्रेड-2 की भर्तियां अटकी पड़ी हैं. सारी खानापूर्ति होने के बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है. आज रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. शहीद स्मारक आज धरना स्थल बन चुका है.
इसे भी पढ़ें -जय जवान अभियान : अग्निपथ योजना के प्रभावित युवाओं के घर जाएगी यूथ कांग्रेस, न्याय दिलाने को निकालेगी पैदल यात्रा
मुख्यमंत्री से मांगेंगे जवाब :उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हैं कि आप जिन वादों के दम पर सत्ता में आए हैं, उनका क्या हुआ? युवाओं को नौकरी और किसानों को एमएसपी का वादा क्यों नहीं पूरा किया गया. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से काम की गति रोक दी गई है, उससे प्रदेश के युवा और किसान खफा हैं. नौजवानों और किसानों को लग ही नहीं रहा कि राजस्थान में नई सरकार आई है.