राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम आवास का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष बोले- गाय और राम के नाम पर वोट लेकर किसान-युवा को ठग रही भाजपा - BJP is cheating farmers

Youth Congress will open front against Bhajanlal government, राजस्थान के युवाओं और किसानों की अनदेखी को मुद्दा बनाकर युवा कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. इसके तहत बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा, जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी शामिल होंगे.

open front against Bhajanlal government
open front against Bhajanlal government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2024, 3:49 PM IST

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया

जयपुर.राजस्थान में युवाओं के हितों से खिलवाड़ और किसानों की अनदेखी को मुद्दा बनाकर युवा कांग्रेस प्रदेश की भजनलाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. इसके तहत बुधवार को शहीद स्मारक से पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी मौजूद रहेंगे. युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि गौ माता और भगवान राम के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आगे कहा कि सरकार बने हुए अभी दो महीने हुए हैं. घोषणापत्र में जो वादे किए गए थे, सरकार उन्हें पूरा करने की बजाए युवाओं के साथ धोखा कर रही है. सरकार ने पांच हजार युवा मित्रों को नौकरी से निकाल दिया. साथ ही संविदाकर्मियों को भी हटा दिया गया. शिक्षक ग्रेड-3 और शिक्षक ग्रेड-2 की भर्तियां अटकी पड़ी हैं. सारी खानापूर्ति होने के बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है. आज रीट लेवल-1 के अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. शहीद स्मारक आज धरना स्थल बन चुका है.

इसे भी पढ़ें -जय जवान अभियान : अग्निपथ योजना के प्रभावित युवाओं के घर जाएगी यूथ कांग्रेस, न्याय दिलाने को निकालेगी पैदल यात्रा

मुख्यमंत्री से मांगेंगे जवाब :उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से जवाब मांगते हैं कि आप जिन वादों के दम पर सत्ता में आए हैं, उनका क्या हुआ? युवाओं को नौकरी और किसानों को एमएसपी का वादा क्यों नहीं पूरा किया गया. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से काम की गति रोक दी गई है, उससे प्रदेश के युवा और किसान खफा हैं. नौजवानों और किसानों को लग ही नहीं रहा कि राजस्थान में नई सरकार आई है.

युवाओं और किसानों को टारगेट कर रही सरकार :अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि हनुमानगढ़ में किसानों पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. बाड़मेर में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया. कहीं न कहीं यह भाजपा सरकार टारगेट बनाकर काम कर रही है. इन सभी मुद्दों के विरोध में बुधवार को युवा कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और राज्य सरकार को जवाब देगी. प्रदेश के तमाम पदाधिकारी और जिलों के पदाधिकारी इकठ्ठा होकर सीएम आवास का घेराव करेंगे.

इसे भी पढ़ें -मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे विधायक और पूर्व मंत्री

केंद्र की सरकार ने ठगा, अब प्रदेश सरकार ठग रही :अलवर में प्रतिबंधित मांस के सवाल पर अभिमन्यु पूनिया ने कहा की सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. कोटा में भी 150 गायों की हत्या हुई. भाजपा जब चुनाव लड़ती है तो गौ माता, भगवान राम और हनुमान याद आते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद नौजवानों, किसानों और व्यापारियों को ठगने का काम करती है. देश में साढ़े 9 साल पीएम मोदी की सरकार ने ठगा और अब राजस्थान में सरकार ठग रही है.

सीएम को जाना चाहिए, बालकनाथ क्यों नहीं गए :अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि जिस तरह गौ माता के नाम पर वोट मांगते हैं. मुख्यमंत्री को अलवर जाना चाहिए. वहां के विधायक बाबा बालकनाथ मौके पर क्यों नहीं गए? भाजपा के नेता और पुलिस के लोग इस मामले में लिप्त बताए जा रहे हैं. सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी. आज भी हम मांग करते हैं कि कार्रवाई होनी चाहिए. जिन मुद्दों को लेकर वो चलते हैं उससे चुनाव बाद भटक जाते हैं. खैर, जनता सब समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details