भाजपा प्रदेश प्रभारी के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन (ETV Bharat Udaipur) उदयपुर: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल मंगलवार को उदयपुर पहुंचे, जहां डबोक एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जैसे ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकले, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उनकी गाड़ी के सामने जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी पर स्याही फेंक दी.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार पर स्याही फेंकने के बाद काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक भाजपा प्रदेश प्रभारी माफी नहीं मांगेंगे, तब तक प्रदेश के हर कोने में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि सचिन पायलट को लेकर जो इन्होंने बयान दिया, उस पर माफी मांगें नहीं तो लगातार विरोध देखने को मिलेगा.
पढ़ें :बगड़ी बोले- कृष्ण नाम से इतनी ही नफरत तो अपना नाम गोविंद से बदलकर गुलाम कब रख रहे हैं डोटासरा ? - Ink Controversy
बता दें कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अग्रवाल पहली बार मेवाड़ के दौर पर पहुंचे हैं. उदयपुर के सलूंबर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है. ऐसे में वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. आज रात को उदयपुर में ही उनका रात्रि विश्राम है. उसके बाद वे बुधवार सुबह सलूंबर के लिए रवाना होंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नव मनोनीत प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल का मेवाड़ पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ने डबोक स्थित एयरपोर्ट पर शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के सानिध्य में उनका भव्य स्वागत किया. भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि डबोक एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल का स्वागत करने वालों में शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, शहर जिला महामंत्री डॉ. किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल और राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, सांसद मन्नालाल रावत शहर सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.