दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में बन रहे देश के पहले वन मंदिर में हुए भ्रष्टाचार को लेकर युवा कांग्रेसियों ने वनमंत्री केदार कश्यप का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कुछ दिन पहले ही युवा कांग्रेसियों ने वन मंदिर जाकर वन विभाग को निशुल्क पौधे भी दिए थे. डीएमएफ राशि को बर्बाद नहीं करने की अपील भी की थी. इसके बाद शुक्रवार दोपहर वन मंदिर के सामने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा के नेतृत्व में विरोध स्वरुप वन विभाग और वनमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका.
वन मंदिर में भ्रष्टाचार के आरोप :युवा कांग्रेसजिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि देश के पहले वन मंदिर में भ्रष्टाचार हुआ है. जिसमें हमें बयान देने में शर्म आने लगी है. वन विभाग के अधिकारियों ने तुलसी के पौधे तक को नहीं छोड़ा. जो तुलसी का पौधा नर्सरी में विभाग के पास मौजूद है,उसे 500 रुपए से ज्यादा की खरीदी दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है. जो गेट वन मंदिर में बनाया गया है उसके लिए लाखों रुपए खर्च किए गए हैं.लगातार युवा कांग्रेस इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहा है.लेकिन वन मंत्री केदार कश्यप के कानों में जू नहीं रेंग रही है. मंत्री केदार कश्यप ने अभी तक वन मंदिर में हुए भ्रष्टाचार में जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं.इसलिए आज वन विभाग के अधिकारियों और वन मंत्री का पुतला फूंका गया है.