उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे युवक ने गांव के बाहर की आत्महत्या, परिजन घर पर करे थे इंतजार - youth suicide Bareilly

यूपी के बरेली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक दिल्ली से घर आने के लिए निकला था. लेकिन गांव के बाहर उसका शव मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 8:13 PM IST

बरेलीः हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक का शव गांव के बाहर मिला है. परिजन जहां हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं. वहीं, पुलिस आत्महत्या मानते हुए शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

जानकारी के अनुसार, परेवा गांव निवासी लक्ष्मण (25) दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. पिछले 7 महीना से दिल्ली में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को लक्ष्मण ने अपने पिता चंद्रपाल को फोन कर बताया कि वह बुधवार को दिल्ली से गांव लौटकर आने वाला है. घर वाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन बुधवार देर रात तक लक्ष्मण घर नहीं पहुंचा. वहीं, गुरुवार को जब खेतों की तरफ लोग गए तो खेतों में लक्ष्मण का शव पड़ा मिला. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

घटना की जानकारी लगते ही हाफिजगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने छात्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच में जुट गई है. वहींं, परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है लेकिन किसी से कोई रंजिश ना होने की बात भी कही है.

हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि एक युवक शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो पूरी तरह से भीग गया है. जिसकी हैंड राइटिंग की भी जांच कराई जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-सट्टा और ऑनलाइन गेम में गंवाए लाखों रुपये, पिता ने डांटा तो दे दी जान


ABOUT THE AUTHOR

...view details