जौनपुर:जौनपुर में भीड़ का बेरहम चेहरा उस वक्त देखने को मिला जब बच्चा चोर समझकर दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा दिया. जिसमें एक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जबकी दूसरा साथी भीड़ से बचने के लिए ओवर ब्रिज पर चढ़ गया. घंटों समझाने के बाद भी युवक नीचे उतरने से मना कर दिया. उसके अंदर इतना डर बैठ गया कि उतरने पर भीड़ उसे पीट पीट कर मार डालेगी. इसी डर के चलते वह ओवर ब्रिज से कूद गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौत की लाइव तस्वीर जिसने भी देखी उसकी रूहें कांप गई. मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था.
बता दें कि, जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े. ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा दिए. जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह सात घंटे से ऊपर बैठा रहा, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ. बाद में उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई.