गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. खबर है कि जैकबपुरा इलाके में रहने वाले 25 साल के शिवम ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया है. शिवम एक निजी कंपनी में काम करता था. लेकिन 2 महीने से वो ऑफिस नहीं गया था.
शिवम ने सुसाइड नोट पर लिखा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने कहा था कि या तो जॉब पर जाओ वरना मुझसे बात नहीं करना. बस यही बात शिवम को अंदर ही अंदर खोखला किए जा रही थी. मृतक के दोस्त की मानें तो शिवम की अपनी गर्लफ्रेंड से अनबन चल रही थी. दरअसल, शिवम 2 माह से जॉब छोड़कर घर पर बैठा था. बताया जा रहा है कि शिवम की गर्लफ्रेंड ने उसे समझाने की कोशिश भी की और बात करनी बंद कर दी. बस इसी बात से शिवम परेशान था और डिप्रेशन की दवा भी खा रहा था.