गोरखपुरःजिले में एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है. जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर में आत्महत्या कर ली. युवक का अपने ही गांव की शादीशुदा 3 बच्चों की मां से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस बात की भनक आसपास के लोगों के अलावा गांव के तमाम लोगों की थी. यही वजह है कि जब बुधवार की रात युवक महिला से मिलने के लिए गया तो तमाम लोग दरवाजे पर आकर शोर मचाने लगे. जिससे महिला और युवक काफी घबरा गए. गांव वालों के शोर शराबे से वह इतना डर गया कि कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. इस बीच गांव वाले दरवाजे पर शोर मचाते रहे. वहीं, महिला भी काफी देर तक कमरे का दरवाजा पीटती रही. तभी उसने खिड़की से प्रेमी शैलेंद्र निषाद शव नजर आया. ऐसी स्थिति देख वह घर के बहार आई घर में ताला बंद कर फरार हो गई.
जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी शादीशुदा महिला प्रीति शर्मा के साथ शैलेंद्र निषाद के प्रेम प्रसंग की बात जग जाहिर हो गई थी. महिला के बच्चे भी हैं. शैलेंद्र की मां का आरोप है कि प्रीति ने बेटे को अपने घर बुलाया था. बाहर जब कुछ लोग शोर करने लगे तो प्रीति घर में ताला बंद कर फरार हो गई. शैलेंद्र के मां के तहरीर पर ही गुलरिहा पुलिस ने प्रीति शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.