हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 22 दिन बाद लापता युवक का शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप - YOUTH BODY RECOVERED IN FARIDABAD

फरीदाबाद में 22 दिन बाद लापता युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Youth body recovered in Faridabad
Youth body recovered in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 12:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 12:54 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में 22 दिन से लापता युवक का शव आज यानी गुरुवार को घर के पास खाली प्लॉट में बरामद हुआ. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया.

शव पर चोट के निशान: मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि उसका भाई 16 दिसंबर से लापता था. जिसकी आदर्श नगर थाने में गायब होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. आज उसकी बॉडी घर के ही पास खाली प्लॉट में मिली है. जिसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है. पिछले 22 दिनों से उनका भाई गायब था जब भी वह थाने में जाकर अपने भाई के बारे में पूछताछ करते थे, तो कोई ठोस जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं मिलती थी.

पुलिस पर लापरवाही के आरोप: मृतक के भाई दिलीप ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने लापरवाही बरती है और कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते किसी ने उसकी हत्या कर शव को खुले में फेंक कर चला गया. मृतक के भाई ने बताया कि उनके भाई की शादी 2022 में हुई थी. उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है. जो अपने परिवार के साथ सेक्टर-62 आशियाना फ्लैट में रहता था.

Youth body recovered in Faridabad (Etv Bharat)

16 दिसंबर से गायब था दीपक: वहीं, बल्लभगढ़ के एसीपी महेश कुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है कि आशियाना फ्लैट के पास डेड बॉडी मिली है. जिसकी शिनाख्त करवाई गई, तो दीपक कुमार उम्र 26 साल के रूप में हुई है. दीपक मूल रूप से सिवान बिहार का रहने वाला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है. मृतक के बॉडी पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. एसीपी ने कहा कि आदर्श नगर थाने में मृतक की 16 दिसंबर को गायब होने की शिकायत दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू ट्रक दो कारों से टकराया, हादसे में डॉक्टर की मौत

ये भी पढ़ें:गजब के शातिर हैं भाई! फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर ठगे लाखों सरकारी पैसे, दो गिरफ्तार

Last Updated : Jan 9, 2025, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details