महराजगंज : जिले के कोल्हुई थाना में सोमवार को एक ऐसी घटना हुई जिसे देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए. पत्नी की शिकायत पर थाना में हो रही पंचायत के दौरान पति ने गुस्से में आकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिसकर्मी आनन-फानन में अपनी गाड़ी में बैठाकर घायल को लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, कोल्हुई कस्बे के रहने वाले पति-पत्नी में कुछ विवाद चल रहा था. पति के उत्पीड़न के खिलाफ पत्नी ने कोल्हुई थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी. पति कोल्हुई कस्बे में लस्सी की दुकान लगाता है. दोनों के तीन बच्चे हैं. इसमें दो बेटियां व एक बेटा है. थाने पर शिकायत के बाद दोनों को बातचीत करने के लिए सोमवार को थाने पर बुलाया गया था. थाने की महिला हेल्प डेस्क में पंचायत चल रही थी. पति-पत्नी दोनों मौजूद थे. महिला कांस्टेबल दोनों से पूछताछ कर उनको समझा रही थीं. पंचायत में बातचीत के दौरान ही पति अचानक गुस्सा गया और आत्महत्या का प्रयास किया. शोर सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए. पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.