बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पुलिस चेक पोस्ट पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग का मामला - suicide attempt in banka - SUICIDE ATTEMPT IN BANKA

Love Affair In Banka: बांका में युवक ने पुलिस चेक पोस्ट पर महिला सिपाही के सामने आत्महत्या की कोशिश की. महिला सिपाही उसकी प्रेमिका है, जिससे कई साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है.

बांका में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की कोशिश
बांका में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की कोशिश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 11:29 AM IST

बांका:बिहार के बांका मेंयुवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक को गंभीर अवस्था में पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए पुलिस चेक पोस्ट के पास देर रात्रि एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. युवक का चेक पोस्ट पर तैनात महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग:बांका थाना क्षेत्र में बने पुलिस चेक पोस्ट पर घटना घटित हुई है. बताया जा रहा है कि युवक का महिला सिपाही के साथ पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. महिला सिपाही अपने ड्यूटी के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात थी. तभी मंगलवार देर शाम युवक चेक पोस्ट पर आया और महिला सिपाही से कुछ बात की. जिसके बाद अचानक युवक ने आतमहत्या की कोशिश की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाजरत है. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल युवक ने आत्महत्या क्यों की है, इसके पीछे के काणों का कुछ पता नहीं चला है. हालांकि पुलिस वालों का कहना है किमामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

"युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. पूरा मामला क्या है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ सपष्ट हो पाएगा. फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है."-पुलिस

ये भी पढ़ें:छपरा में युवक ने की आत्महत्या, घर के पास से मिला शव, सुसाइड और हत्या की जांच में जुटी पुलिस - suicide in chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details