गैरसैंण:गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी युवाओं के सपने साकार करने में मदद कर रहा है. यहां चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने पुस्तकालय का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कर पठन पाठन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की है. जिसका अब युवाओं को लाभ भी मिलने लगा है. इतना ही नहीं ई लाईब्रेरी में पढ़कर अब तक 11 युवा सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैं.
खास है गोपेश्वर का ई लाइब्रेरी: दरअसल, जिला पुस्तकालय गोपेश्वर को ई सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां ई लाइब्रेरी में बच्चों के पठन-पाठन के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, रैक, राउंड टेबल, विभिन्न विषयों की 3610 नई किताबें रखी गई है. इसके अलावा ई पुस्तकालय की 33,610 किताबों को कंप्यूटराइज्ड कराया गया है.
इतना ही नहीं ई लाइब्रेरी में वाई फाई की सुविधा के साथ ही ऑडियो विजुअल रूम बनाया गया है. पुस्तकालय में बेहतरीन लाइटिंग, पेंटिंग और फ्लोर मैटिंग समेत अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया की गई है. हर रोज करीब 150 तक नियमित पाठक लाइब्रेरी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही लाइब्रेरी की सदस्यता भी 800 हो गई है. जो लगातार बढ़ती जा रही है.
डीएम खुराना ने साझा किए अनुभव: डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि घर पर पढ़ाई के लिए शांत माहौल मिलना अक्सर कठिन होता है. जब वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने भी लाइब्रेरी में जाकर तैयारी की. लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए किताबों तो मिलती है, साथ ही एकांत माहौल भी मिलता है. यहां युवाओं की सुविधा के लिए ई पुस्तकालय के साथ वाईफाई की सुविधा की गई है. ताकि, पाठकों को अपने सवालों का उत्तर भी तत्काल मिलता रहे.
ई लाईब्रेरी में पढ़कर अब तक 11 युवाओं ने हासिल की सरकारी नौकरी: गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी खुलने के बाद मात्र 18 महीने के भीतर ही यहां पढ़ने वाले 11 युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. आज ये युवा विभिन्न सरकारी पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पुस्तकालयाध्यक्ष हिमांशु डंगवाल ने बताया कि गोपेश्वर की रीना नेगी को ग्राम विकास अधिकारी, नंदानगर के तांगला गांव के भुवन सिंह को पुलिस में नौकरी मिली है.