बिलासपुर/बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान हर वर्ग के वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला. खासकर फर्स्ट टाइम वोटर्स उत्साहित नजर आए. ये वोटर्स विकास के मुद्दे पर भी मुखर दिखे. बिलासपुर में वोट डालने आए युवा वोटरों ने नौकरी और क्षेत्र में विकास की मांग की. साथ ही वोट डालने के बाद ये उत्साहित नजर आए. वहीं, बलौदाबाजार के वोटरों में भी काफी उत्साह नजर आया.
क्या कहती है युवा ब्रिगेड: बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार लगभग 40 हजार नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता हैं. इन वोटरों में मंगलवार को मतदान के समय काफी उत्साह दिखा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाली अंजलि शुक्ला ने कहा कि, "देश की सरकार विकास के साथ ही रोजगार के अच्छे अवसर मुहैया कराए, हमें ऐसी सरकार चाहिए." वहीं, नेहरू नगर की राफिया परवीन का कहना है कि, "भले ही मतदान केंद्र में अव्यवस्था हो लेकिन फिर भी वह देश की भविष्य के लिए वोट देने आईं हैं. वह पहली बार वोट की है. अब वह देखना चाहती है कि जिस पार्टी को वो वोट की है, वह जीत रही है या नहीं."
"सरकार को रोजगार के नए सेक्टर तैयार करने चाहिए": बिलासपुर की युवा वोटर पल्लवी शुक्ला ने ईटीवी भारत को कहा कि, "सरकार का जो मुख्य एजेंडा होना चाहिए, वह रोजगार होना चाहिए. क्योंकि इस देश में जितनी भी नौकरी हैं, उससे ज्यादा ग्रेजुएट छात्र हैं. इसलिए मार्जिन बहुत ज्यादा है और नौकरी का रेसियो कम." वहीं, बिलासपुर के फर्स्ट टाइम वोटर मोहम्मद हारुन ने कहा कि, "हमें ऐसी सरकार चाहिए जो देश का विकास करे. देश का भविष्य तय करें. पहली बार वोट करके हम काफी खुश हैं."