छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में यंगिस्तानियों का जलवा, फर्स्ट टाइम वोटर्स ने दिखाया गजब का जोश - Youngsters shine in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में यंग वोटरों का जलवा देखने को मिला. यहां फर्स्ट टाइम वोटर्स में काफी उत्साह देखने को मिला. युवा वोटरों ने मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

Youngsters shine in Chhattisgarh
लोकसभा चुनाव में यंगिस्तानियों का जलवा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 9:53 PM IST

फर्स्ट टाइम वोटर्स ने दिखाया गजब का जोश (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बिलासपुर/बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ. इस दौरान हर वर्ग के वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिला. खासकर फर्स्ट टाइम वोटर्स उत्साहित नजर आए. ये वोटर्स विकास के मुद्दे पर भी मुखर दिखे. बिलासपुर में वोट डालने आए युवा वोटरों ने नौकरी और क्षेत्र में विकास की मांग की. साथ ही वोट डालने के बाद ये उत्साहित नजर आए. वहीं, बलौदाबाजार के वोटरों में भी काफी उत्साह नजर आया.

क्या कहती है युवा ब्रिगेड: बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार लगभग 40 हजार नए मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है. इनमें सबसे ज्यादा पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाता हैं. इन वोटरों में मंगलवार को मतदान के समय काफी उत्साह दिखा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाली अंजलि शुक्ला ने कहा कि, "देश की सरकार विकास के साथ ही रोजगार के अच्छे अवसर मुहैया कराए, हमें ऐसी सरकार चाहिए." वहीं, नेहरू नगर की राफिया परवीन का कहना है कि, "भले ही मतदान केंद्र में अव्यवस्था हो लेकिन फिर भी वह देश की भविष्य के लिए वोट देने आईं हैं. वह पहली बार वोट की है. अब वह देखना चाहती है कि जिस पार्टी को वो वोट की है, वह जीत रही है या नहीं."

"सरकार को रोजगार के नए सेक्टर तैयार करने चाहिए": बिलासपुर की युवा वोटर पल्लवी शुक्ला ने ईटीवी भारत को कहा कि, "सरकार का जो मुख्य एजेंडा होना चाहिए, वह रोजगार होना चाहिए. क्योंकि इस देश में जितनी भी नौकरी हैं, उससे ज्यादा ग्रेजुएट छात्र हैं. इसलिए मार्जिन बहुत ज्यादा है और नौकरी का रेसियो कम." वहीं, बिलासपुर के फर्स्ट टाइम वोटर मोहम्मद हारुन ने कहा कि, "हमें ऐसी सरकार चाहिए जो देश का विकास करे. देश का भविष्य तय करें. पहली बार वोट करके हम काफी खुश हैं."

बलौदाबाजार के वोटरों में दिखा उत्साह:रायपुर लोकसभा सीट के बलौदाबाजार के वोटरों में मतदान के दौरान काफी उत्साह दिखा.यहां मतदान करने पहुंची फर्स्ट टाइम वोटर संस्कृति वर्मा ने कहा कि, "हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली नई सरकार जो बनेगी, वह शिक्षा स्तर को मजबूत बनाएगी, डेवलपमेंट करेगी और लोगों को रोजगार देने के साथ ही साथ ही पानी और सड़क का सुविधा देगी. हमने विकास के लिए मतदान किया है." बलौदाबाजार की फर्स्ट टाइम वोटर्स पीहू वर्मा ने भी वोट डालने के बाद कहा कि, " हम चाहते हैं कि आने वाली नई सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने और डेवलोपमेन्ट को लेकर वोट करे. मुझे खुशी है कि मैं आज लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनी."

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बुजुर्ग वोटरों में भी गजब का उत्साह: बलौदाबाजार की बुजुर्ग महिला वोटर फूलमती ने भी मंगलवार को 96 साल की उम्र में पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ था. बुजुर्ग मतदाताओं ने नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई."

बता दें कि बलौदा बाजार जिले में 1009 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 201 महिला मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र शामिल थे. हर एक पोलिंग बूथों को अलग-अलग थीमों पर सजाया गया था. दूसरे चरण के मतदान में छत्तीसगढ़ में वोटरों का उत्साह देखने लायक था. वहीं, फर्स्ट टाइम वोटरों के साथ ही बुजुर्ग और महिला मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया.

छत्तीसगढ़ के सबसे छोटे पोलिंग बूथ शेराडांड में शत प्रतिशत मतदान, जानिए कितने वोटर्स ने चुना अपना नेता - HUNDRED PERCENT VOTING IN SHERADAND
बेमेतरा में मतदान का बहिष्कार, पोलिंग बूथ में जड़ा ताला, ग्रामीण बोले विकास के नाम पर मिला सिर्फ नेताओं से आश्वासन - Lok Sabha Election 2024
स्टॉल को लेकर कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, लेकिन कई मतदान केंद्रों में उमड़ी भारी भीड़,युवा वोटर्स रहे आगे - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details