नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन लूट और हत्या जैसी संगीन वारदातें होती है. एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला पीतमपुरा इलाके से सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उस युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
दरअसल, परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को मृतक हमेशा की तरह अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर बैठा हुआ था. तभी अचानक कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और युवक पर बेस बल्ले से हमला करना शुरू कर दिया. जब तक मृतक कुछ समझ पाता इतने में उन युवकों ने उसको पीट पीट कर अधमरा कर दिया. जैसे ही इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला मृतक को लेकर अस्पताल पहुंचे. हालांकि बाद में महाराजा अग्रसेन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक को एक लड़की पसंद करती थी, लेकिन उस लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी. इसको लेकर वह लड़की से दूरी बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन लड़की लगातार उसके संपर्क में रही. ये बात जैसे ही लड़की के मंगेतर को पता चली, उसने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मृतक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि मृतक युवक परिवार के साथ पीतमपुरा के मद्रासी कॉलोनी में रहते थे. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था, और वह सभी के साथ मिलकर परिवार के पालन पोषण में मदद किया करता था. जबकि मृतक के पिता की एक रोड ऐक्सिडेंट में पहले ही मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मंगोलपुरी थाना पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
ये भी पढ़ें: